Aapka Rajasthan

Jaisalmer में दो झोपड़ियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

 
Jaisalmer  में दो झोपड़ियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले के हड्डा गांव के पास स्थित हकीम खान की ढाणी में 2 झोपड़ियों में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए और नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची नगरपरिषद की दमकल ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनों झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान, सोने चांदी के गहने व करीब 3 लाख रुपए की रकम जल गई। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।

जैसलमेर। हकीम खान की ढाणी में लगी आग। - Dainik Bhaskar


नगरपरिषद दमकल के फायरमैन महिपाल सिंह ने बताया कि हड्डा गांव स्थित हकीम खान की ढाणी में दिलबर खान की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग पास ही में बनी मोयेब खान की झोपड़ी में भी पहुंच गई। आग लगती देख ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास तेज किए और नगरपरिषद की दमकल को जानकारी देकर बुलाया। हकीम खान की ढाणी पहुंचकर नगरपरिषद की दमकल टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दोनों झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान, अनाज, ग्वार, कपड़े, बिस्तर, सोने-चांदी के गहने व करीब तीन लाख रुपए नगद जलकर राख हो गए। आग बुझाने में दमकल के ड्राइवर रस खान, फायरमैन अमित, महीपाल सिंह, श्रवणकुमार व नरपतराम का सहयोग रहा।