जैसलमेर के इस इलाके में आग ने मचाया तांडव! 6 घर जलकर हुए राख, एक बकरी भी झुलसी, ग्रामीणों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

जैसलमेर के फलेड़ी ग्राम पंचायत में गुरुवार दोपहर लगी आग में करीब 6 कच्चे मकान जलकर राख हो गए। आग में घरों में रखा सारा सामान व 1 बकरी जल गई। आग की सूचना मिलने पर तहसीलदार गजानंद मीना व सम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जैसलमेर से दमकल आने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग बुझा ली। आग से 6 कच्चे मकानों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
मौके पर पहुंचे सम तहसीलदार गजानंद मीना ने बताया- फलेड़ी ग्राम पंचायत की परतानी बस्ती में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग पहले एक मकान में लगी और फिर फैलती हुई अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सम उपतहसील में दमकल नहीं होने से जिला मुख्यालय पर सूचना देकर दमकल भेजी गई। ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय संसाधनों से आग बुझाई।
तहसीलदार गजानंद मीना ने बताया- हवा के कारण आग ज्यादा फैली। कच्ची झोपड़ियां होने के कारण आग तेजी से फैली और विकराल रूप ले लिया। आग से गाजी खां, अली मोहम्मद, भैया खां, सरीफ खां, अब्दुल खां और मीरे खां के मकान जलकर खाक हो गए। घरों में रखा जरूरी सामान भी जल गया। आग से हुए नुकसान का मौके पर आकलन किया जा रहा है। आग में एक बकरी भी झुलस गई, अन्यथा कोई जनहानि नहीं हुई। जिस समय आग लगी, उस समय सभी ग्रामीण अपने घरों में थे। आग लगते ही वे तुरंत अपने घरों से बाहर भागे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।