Jaisalmer सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान, आन्दोलन की चेतावनी
Sep 6, 2023, 19:30 IST
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के रामगढ़ क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर किसान बाबा रामदेव शाखा की 35 आरडी पर धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि नहरों में पानी की चोरी के कारण अंतिम छोर के किसान सिंचाई तो क्या पीने के पानी को भी तरस रहे है। बार-बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं निकलते देख किसान मंगलवार से धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि सागरमल गोपा शाखा की 190 आरडी से 314 आरडी के बीच भारी मात्रा में पानी की चोरी की जा रही है। यहां 24 घंटे मुख्य नहर में साइफन लगे रहते हैं और पानी चोर नहर के पटरे पर बैठ कर निगरानी करते हैं। ऐसे में बाकी किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
धरने पर बैठे किसान किशनाराम, अश्विन सिंह, लाखाराम, जोगाराम आदि ने नहरी अधिकारियों पर पानी चोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। किसानों ने कहा कि नहरी अधिकारी 190 से 314 आरडी के बीच पोंड लेवल बढ़ा कर खुले आम पानी की चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं। दूसरी तरफ अंतिम छोर के किसानों को सिंचाई तो क्या पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। किसानों ने बताया कि मुख्य नहर की सागरमल गोपा शाखा की 190 आरडी से लेकर बाबा रामदेव नहर की 35 आरडी के सैकड़ों साइफनों के माध्यम से बेतहाशा पानी की चोरी हो रही है। नहर विभाग पानी चोरी रोकने में रुचि नहीं दिखा रहा है। किसानों ने पानी चोरी रोकने व अंतिम छोर तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की मांग करते हुए बाबा रामदेव शाखा की 35 आरडी पर मंगलवार से धरना शुरू किया है। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया।