Jaisalmer में बूंदाबांदी, पोकरण, रामदेवरा व मोहनगढ़ में बारिश
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जिससे गर्मी से राहत मिली। रामदेवरा में दोपहर के समय तेज़ तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। इस अचानक आई बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन को प्रभावित किया।पोकरण में शाम को तेज़ बारिश का दौर चला। मोहनगढ़ क्षेत्र में दिनभर की गर्मी और उमस के बाद मौसम ने अपना रंग बदला। घने बादल छा गए और तेज़ बारिश शुरू हो गई। तेज़ बारिश ने परनालों में पानी बहा दिया और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। पानी भरने की आशंका के कारण ग्रामीण सतर्क हो गए हैं। उधर, जैसलमेर में दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, जबकि धूप भी समय-समय पर खिली। देर शाम बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया।
पोकरण क्षेत्र में गत कुछ दिनों से चल रहे गर्मी व उमस के दौर के बाद बुधवार की शाम करीब आधे घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई। मंगलवार को सुबह से ही गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। आसमान साफ होने से सूर्य की तेज किरणें निकली। 9 बजे बाद तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर में गर्मी व उमस के कारण आमजन का बेहाल हो गया। दोपहर बाद करीब तीन बजे आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई।
करीब पौने चार बजे आसमान में काली घनघौर घटाएं छा गई। जिससे दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया और चारों तरफ अंधेरा छा गया। करीब चार बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। एक रतार से करीब आधे घंटे तक तेज झमाझम व मूसलाधार बारिश हुई। जिससे छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी बहने लगा। तेज बारिश के साथ ही तेज हवा भी चलने से गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार आधे घंटे में 49 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से गली मोहल्लों में जगह-जगह पानी भर गया। साथ ही नदी-नाले भी उफान पर चले।
मोहनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को दिनभर उमस एवं गर्मी का दौर जारी रहा। अपराह्न 4 बजे के करीब आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई। करीब साढ़े चार बजे के बाद आंधी के आने के साथ ही तेज बरसात का दौर शुरू हो गया, जो लगभग 20 मिनट तक जारी रहा। तेज बरसात के साथ ही परनालों व गली मोहल्लों में तेज गति से पानी बहने लगा। बच्चों ने बरसात में नहाने का आनंद लिया। बारिश के बाद शीतल हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो गया। सांय सात बजे के बाद फिर से बरसात का दौर शुरू हो गया। क्षेत्र में पहले से ही कई इलाकों में बाढ के हालात बने हुए है। अब फिर से बरसात के होने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों को काणोद रिण के टूटने का डर सताने लगा है। क्षेत्र में हालात बद से बदत्तर हो रहे है। कच्चे आवासों के ढ़हने की आशंका भी बढ़ गई।
रामदेवरा क्षेत्र एक सप्ताह बाद फिर से जोरदार बरसात होने से लोगों को बुधवार के दिन भीषण गर्मी और उमस से जहा राहत मिल गई, वही रुक रुक देर शाम तक जारी रही बरसात से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ। बुधवार को सुबह से भीषण गर्मी और उमस रही। दोपहर बाद मौसम बदला। काली घटाओं से आसमान ने अपराह्न 4 बजे जोरदार बरसाना शुरू किया। परनालों से बरसाती पानी के रेले बहने लगे। सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। बारिश होने का दौर रुक रुक जारी रहा। लोगों ने बरसात से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर जाकर ठहराव किया। देर शाम तक रुक रुक बरसात होने का दौर जारी रहा। गौरतलब है कि गत मंगलवार को भी लगातार बरसात होने से क्षेत्र के हालात बिगड़ गए थे। वर्तमान में गत सप्ताह की बरसात से क्षेत्र के सभी तालाब, नाडी, खड़ीन बरसाती पानी से लबालब भरे हैं। मंगलवार देर शाम बरसात का दौर जारी रहा।
