Aapka Rajasthan

Jaisalmer सरकार की निशुल्क डिग्गी योजना में जिला पिछड़ा

 
Jaisalmer सरकार की निशुल्क डिग्गी योजना में जिला पिछड़ा

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के चेयरमैन कुंजीलाल मीणा ने गुरुवार को नहर के अधिकारियों की मीटिंग ली और सरकार द्वारा किसान के खेत में दी जाने वाली मुफ्त डिग्गी योजना में ढिलाई बरतने पर क्लास लगाई। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के जैसलमेर स्थित परिसर में आयोजित हुई मीटिंग में कुंजीलाल मीणा ने सभी अधिकारियों को टारगेट देकर मुफ्त डिग्गी योजना का काम 15 अक्टूबर से पहले करने के सख्त निर्देश दिए।इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के चेयरमैन कुंजीलाल मीणा ने बताया- सरकार द्वारा किसानों के खेतों में पानी की डिग्गी बनाने की मुफ्त योजना चलाई जा रही है। जैसलमेर जिले में 5 हजार डिग्गी बनाने का टारगेट दिया गया था। मगर अब तक केवल 500 डिग्गी बनने का काम ही हो पाया है। ऐसे में जैसलमेर जिला इस योजना का टारगेट पूरा करने में फिसड्डी साबित हो रहा है।

15 अक्टूबर तक टारगेट पूरा करने के निर्देश

मीणा ने बताया कि गुरुवार को सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर जेईएन लेवल तक के अधिकारी को टारगेट दिए गए हैं। सभी को 15 अक्टूबर तक किसानों की सहमति लेकर डिग्गी बनाने का काम करने के निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई भी अधिकारी इस काम में ढिलाई बरतेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के चेयरमैन कुंजीलाल मीणा नहर का दौरा कर रहे हैं और हर जिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुफ्त डिग्गी योजना के काम को पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं।

2 किसानों के खेतों के बीच बनेगी 1 डिग्गी

मीणा ने बताया कि जैसलमेर जिला पाकिस्तान बॉर्डर पर बसा है और नहर यहां तक आती है। यहां के किसानों को नहर का पानी नहीं मिल पाता है। इसको लेकर सरकार ने 2 किसानों के खेत के बीच में 1 पानी की डिग्गी मुफ्त में बनाने की योजना चलाई है। दोनों किसानों की सहमति लेने के बाद ठेकेदार इस काम को 20 दिन में पूरा करेगा। ताकि किसान सिंचाई आदि के लिए डिग्गी में अपना पानी इकट्ठा करके रख सके और अपनी बढ़िया फसल ले सके। इस दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारी समेत बिजली घर के एईएन प्रदीप बारूपाल, रमेश बारूपाल अजीत कुमार पांडे, बीजेपी नेता मनोहर सिंह कूण्डा, हरी सिंह दामोदरा व प्रेम चौधरी भी मौजूद रहे।