Aapka Rajasthan

Jaisalmer में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार, लू की चेतावनी

 
Jaisalmer में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार, लू की चेतावनी

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में 2 दिन भीषण गर्मी से राहत के बाद अब फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। पिछले 4 दिन से अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही थी। वहीं रविवार को रात के पारे में गिरावट हुई थी, लेकिन सोमवार को दिन व रात के पारे में बढ़ोतरी हुई। वहीं मंगलवार को भी सुबह से सूरज ने अपनी आंखें दिखाई। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह हवाओं में ठंडक रही। मगर सूरज निकलने के बाद से गर्मी का असर तेज हुआ। मौसम विभाग की माने तो बुधवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होगा और लू चलने लगेगी। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट बताते हुए तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है।

गौरतलब है कि 10 मई को प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से लू का असर खत्म हो गया था। जैसलमेर जिले में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। जिससे तापमान में लगातार गिरावट हो रही थी। लेकिन अब फिर से प्रदेश में हीटवेव का नया दौर शुरू होने वाला है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार 15 मई से जैसलमेर में हीटवेव की चेतावनी है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी और पारा 45 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है।

लगातार बिजली कटौती ने किया परेशान

भीषण गर्मी के इस दौर में बिजली विभाग द्वारा बार-बार बिजली कि कटौती के साथ वोल्टेज में उतार चढ़ाव से लोग काफी परेशान है। दिन में कई बार बिजली गुल होने के कारण लोग बिजली विभाग में बार बार शिकायत करते देखें जा सकते हैं। वहीं कई इलाकों में लगातार वोल्टेज की समस्या के चलते पंखे भी रफ्तार से नहीं चलते जिससे गर्मी में बुरे हालात हो जाते हैं। लगातार बढ़ती गर्मी और बिजली की परेशानी से आमजन काफी दुखी है।