Jaisalmer पानी की समस्या से बचने के लिए बनाए जाएं कंट्रोल रूम, कर सकेंगे शिकायत
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधन और पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए जिले में 3 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन कंट्रोल रूम और उनके प्रभारियों के नंबर भी जलदाय विभाग ने सार्वजनिक किए हैं ताकि पानी की समस्या होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को फोन कर पानी की समस्या को दूर किया जा सकेगा। जलदाय विभाग के एसई केसी मीणा ने बताया कि जिले में तीन जगह कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और उनके प्रभारी के साथ साथ सहायक भी नियुक्त किए गए हैं। कंट्रोल रूम के नंबर के साथ साथ प्रभारी और सहायक प्रभारी के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं ताकि पानी की समस्या में लोगों को परेशान नहीं होना पड़े।
जैसलमेर में बनाए 2 कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम बनाने के आदेश के अनुसार नगर खण्ड और जिला खण्ड जैसलमेर में एक्सईएन ऑफिस जैसलमेर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 02992-252321 है। वहीं प्रभारी के मोबाइल नंबर 9828753870 है। इसके कंट्रोल रूम प्रभारी एईएन हरकूराम को भी लगाया गया है, जिनके मोबाइल नंबर 8769233392 है। इसी प्रकार जैसलमेर शहर में स्थित बीपी टैंक में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके फोन नंबर- 02992-252313 है। इसके प्रभारी सहायक अभियंता राकेश पंवार को लगाया गया है, जिनके मोबाइल नंबर 8107095351 है।
पोकरण में भी बनाया गया कंट्रोल रूम
इसी प्रकार खण्ड पोकरण में एक्सईएन ऑफिस पोकरण में कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसके फोन नंबर 02994-222546 है। इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जेईएन मन्सूर अली को लगाया गया है, जिनके मोबाइल नंबर 8209216527 है। जलदाय विभाग के एसई केसी मीणा ने बताया कि ये कंट्रोल रूम राउंड दी क्लॉक संचालित होंगे एवं इसमें मिलने वाली समस्याओं को रजिस्टर में लिखा जाएगा। साथ ही संबंधित को समस्या के बारे में सूचित करने की कार्रवाई की जाएगी ताकि समय पर समाधान हो सकें।
