Aapka Rajasthan

Jaisalmer में लगें निशुल्क शिविर में बच्चों ने सीखे वुशू खेल के गुर

 
Jaisalmer में लगें निशुल्क शिविर में बच्चों ने सीखे वुशू खेल के गुर
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर गांधी कॉलोनी स्थित जागृति पब्लिक स्कूल में चल रहें 15 दिवसीय निशुल्क समर कैंप में वुशू के कोच व खिलाड़ी देवराम कच्छावा द्वारा बच्चों को सिखाया वुशू खेलना एवं बॉक्सिंग करना सिखाया गया। जिले के देवा गांव के निवासी देऊराम कच्छावा नेशनल वुशू खिलाडी जो राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जैसलमेर के लिए कई पदक जीत चुके है। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को वुशू खेल के गुर सिखाए गए और बॉक्सिंग करना सिखाया गया। उसके साथ ही उन्होंने बच्चों को वुशू खेल की पूर्ण जानकारी दी ताकि आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओं में जैसलमेर के खिलाड़ी भाग ले सकें और पदक जीत सकें।

साथ ही लड़कियों को आत्मरक्षा करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के लिए क्या करें के संबंध में सलाह दी गई। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कविता माली, नंदनी बनर्जी, ललिता सोनी, सीमरन बानो, अमिता भाटी व चारु बनर्जी सभी ने कार्यक्रम में सहयोग किया।