Aapka Rajasthan

Jaisalmer जिले में कैमल व जीप सफारी होगी अलग-अलग जगह

 
Jaisalmer जिले में कैमल व जीप सफारी होगी अलग-अलग जगह

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सम व खुहडी के रिसोर्ट मालिकों के साथ सोमवार को एक मीटिंग की। इस मीटिंग में पर्यटकों की सुरक्षा, जीप एवं कैमल सफारी, क्वाड बाइक राइडिंग के संचालन के संबंध में रिसोर्ट और कैम्प संचालकों के साथ चर्चा की। इस दौरान पर्यटकों को बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा देकर पर्यटन व्यवसाय को बढावा देने के प्रयासों पर सभी से चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने लपकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, जीप और कैमल सफारी को अलग अलग जगहों पर करवाने और बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर सभी से चर्चा की। इस दौरान बैठक में एसपी विकास सांगवान, एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार के साथ ही खुहडी व सम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी, कैम्प व रिसोर्ट के मालिक मौजूद रहे।

कैमल व जीप सफारी अलग अलग जगह होगी

कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सम में जीप व कैमल सफारी का संचालन अलग-अलग जगहों पर करने के संबंध में सभी से चर्चा की और निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अलग अलग बनाए जगहों पर ही सफारी करवाएंगे और नियमानुसार संचालन करेंगे। इसके साथ ही बैठक में क्वाड बाइक राईडिंग व पैरासैलिंग और पैरामोटर के संचालन पर भी चर्चा की गई। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के विकास और उसकी छवि में सुधार लाने के लिए रिसोर्ट एवं कैंप संचालकों से कहा कि सैलानियों को बेहतर सुविधा के साथ ही पूरी सुरक्षा दें ताकि जैसलमेर का नाम पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा आए।

लपकों पर सख्ती से लगेगी लगाम

बैठक में जीप सफारी के मामले में नियमानुसार टैक्सी परमिट जीप के संचालन पर समीक्षा की गई और परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सीट से अधिक सवारी की जीप सफारी नहीं कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने लपकों की रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए सभी संचालकों से कहा कि वे इस प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए उन्हें भी पूरा सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में लपकागिरी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाएगा और उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई भी करेगा।