Jaisalmer में BSF के जवानों संग जमकर थिरके बॉलीवुड सुपरस्टार Sunny Deol, Jaat की सफलता के लिए तनोट माता के दरबार में मांगी मन्नत
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बुधवार को अचानक भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। तनोट माता मंदिर में दर्शन कर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। तनोट माता मंदिर परिसर में आयोजित अभिनेता सनी देओल के सम्मान समारोह में जब बीएसएफ के जवानों ने गदर फिल्म का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' गाया तो अभिनेता सनी देओल खुद को रोक नहीं पाए और जमकर नाचने लगे। गौरतलब है कि सनी देओल माता के दरबार में फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के लिए बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली से चार्टर प्लेन से गुपचुप तरीके से जैसलमेर पहुंचे और दर्शन के बाद वे दोपहर करीब 2 बजे चार्टर प्लेन से मुंबई लौट गए।
गदर-2 की सफलता के बाद बढ़ी आस्था
गौरतलब है कि जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर से सनी देओल का खास रिश्ता है। तनोट माता मंदिर को सबसे पहले उनकी फिल्म बॉर्डर में दिखाया गया था और सनी देओल गदर-2 के प्रमोशन के लिए तनोट माता मंदिर आए थे। इसके बाद गदर-2 ने अपार सफलता हासिल की। तब से सनी देओल इस मंदिर का बहुत सम्मान करते हैं। इसलिए एक बार फिर वे अपनी आगामी फिल्म 'जाट' की सफलता के लिए तनोट माता मंदिर पहुंचे, जो गुरुवार 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
बीएसएफ जवानों से बातचीत
इस अवसर पर सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे तनोट राय मंदिर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ गदर फिल्म के गानों पर डांस किया। इसके बाद अभिनेता ने बीएसएफ जवानों से बातचीत की और कठिन परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभा रहे जवानों की प्रशंसा की। सनी देओल ने कहा, 'देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में जाने जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों के समर्पण पर देश को गर्व है। अंत में उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
10 अप्रैल को रिलीज होगी 'जाट'
'जाट' फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी अहम भूमिका में हैं। सनी देओल को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
