Aapka Rajasthan

SI भर्ती फर्जीवाड़े में बड़ा खुलासा! RAS अधिकारी बना डमी कैंडिडेट परीक्षा देकर बन गया SDM, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश

 
SI भर्ती फर्जीवाड़े में बड़ा खुलासा! RAS अधिकारी बना डमी कैंडिडेट परीक्षा देकर बन गया SDM, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश 

सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में प्रदेश में पहली बार किसी एसडीएम को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी की टीम ने जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। हनुमान राम ने एसआई भर्ती परीक्षा में नरपतराम की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी थी। जोधपुर रेंज पुलिस ने एसआई भर्ती मामले में 3 दिन पहले नरपतराम (29) और उसकी पत्नी इंद्रा (27) को गिरफ्तार कर एसओजी को सौंपा था। पूछताछ में दोनों ने एसडीएम हनुमान राम का नाम लिया था। इसी आधार पर हनुमान राम को गिरफ्तार किया गया है।

आरएएस परीक्षा 2021 में मिली 22वीं रैंक
बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव निवासी हनुमानराम विरदा ने आरएएस परीक्षा-2021 में 22वीं रैंक हासिल की है। हनुमान राम 2016 से लगातार आरएएस की तैयारी कर रहे थे और दूसरे प्रयास में आरएएस में 22वीं रैंक हासिल की। ​​हनुमानराम के परिवार में पिता कौशला राम, मां पेम्पो देवी, दो भाई और 6 बहनें हैं। पिता और भाई गांव में खेती करते हैं।

फरवरी 2025 में फतेहगढ़ में एसडीएम के पद पर हुए थे ज्वाइन
हनुमान राम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से आरएएस की तैयारी की थी। उन्होंने 2016 में आरएएस की परीक्षा दी, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। 2018 में उनका चयन बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग में कंप्यूटर सहायक के पद पर हुआ। उन्होंने सरकारी नौकरी करते हुए आरएएस की तैयारी नहीं छोड़ी। दूसरे प्रयास में उनका चयन हुआ।हनुमान राम की पहली पोस्टिंग 13 फरवरी 2023 को चितलवाना (जालौर) में एसडीएम के पद पर हुई थी। इसके बाद वे एसडीएम बागोड़ा (सांचोर) के पद पर रहे और फिर शिव एसडीएम के पद पर तबादला हुआ। 11 फरवरी 2025 को उन्होंने फतेहगढ़, जैसलमेर में एसडीएम के पद पर ज्वाइन किया। अलसो

एसआई परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ने लिया था पति-पत्नी का नाम
एसओजी डमी अभ्यर्थी बैठाकर एसआई परीक्षा पास करने वाले हरखू जाट तक पहुंची थी। पकड़े जाने के बाद हरखू ने पूछताछ में नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा का नाम लिया था। हरखू ने बताया था कि उसकी और इंद्रा की मुलाकात एक लाइब्रेरी में हुई थी। हरखू पढ़ाई में कमजोर था, जबकि इंद्रा होशियार थी। ऐसे में हरखू ने इंद्रा को अपनी जगह परीक्षा देने का ऑफर दिया था।

जब इंद्रा के पति नरपत को इस बात का पता चला तो उसने हरखू से 15 लाख रुपए लेकर इंद्रा को डमी अभ्यर्थी बनाकर हरखू की जगह परीक्षा दिलवाई, जिसमें हरखू पास भी हो गया। अंत में हरखू का चयन हुआ और वह प्लाटून कमांडर बन गया। हालांकि इंद्रा ने खुद भी परीक्षा दी थी, लेकिन वह फेल हो गई।

जब पति-पत्नी को हरखू के एसओजी द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिली तो दोनों फरार हो गए। तीन दिन पहले जोधपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन तर्पण चलाकर नरपतराम और इंद्रा को गिरफ्तार किया था। नरपत राम को गोवा में एक वाइन शॉप से ​​और इंद्रा को खेमे का कुआं, पाल रोड (जोधपुर) से गिरफ्तार किया गया। जैसे ही इंद्रा को अपने पति की गिरफ्तारी की खबर मिली, वह भागने की फिराक में थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ी गई। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के लिए 15 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट बनी महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि डमी कैंडिडेट बनी महिला ने खुद भी भर्ती परीक्षा दी थी, हालांकि वह फेल हो गई थी।