Jaisalmer पुलिस नाकाबंदी में ड्रग्स के साथ एक कोरियर गिरफ्तार, मामला दर्ज

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जिला विशेष टीम व शहर कोतवाली की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ एक कोरियर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक हरीश ओड के पास से 25.7 ग्राम स्मैक भी पकड़ी।डीएसटी टीम प्रभारी भीम राव सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि युवक हरीश ओड (22) पुत्र शंकरराम निवासी रानीसर कच्ची बस्ती, जैसलमेर, मादक पदार्थों के कोरियर का काम करता है। ऐसे में बीती रात दबिश देकर तोता कॉलोनी के पास से हरीश को गिरफ्तार किया। हरीश कि जेब से करीब 25.7 ग्राम स्मैक बरामद की। शहर कोतवाल प्रेम दान रतनू ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल शुरू की।
एनडीपीएस में मामला दर्ज
शहर कोतवाल प्रेम दान ने बताया कि हरीश स्मैक लेकर आगे सप्लाई का काम करता है। ऐसे लोगों को कोरियर कहते हैं, जो नशे के कारोबार में सप्लाई का काम करते हैं। डीएसटी टीम की सूचना पर हमारी टीम ने हरीश ओड को पैदल आते समय दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पुड़िया मिली। जांच में स्मैक निकलने पर उसको पकड़कर थाने लाए और उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। अब पुलिस हरीश ओड के मार्फत तस्करी के नेटवर्क के खुलासे की पड़ताल में लगी है।