Jaisalmer में ताड़ाना से सत्याया जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, लोग परेशान
Mon, 23 Jan 2023

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर ताड़ाना से सत्याया जाने वाली डामर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण आमजन को इस मार्ग पर गुजरना भी मुश्किल हो गया है। सरपंच तेज कंवर ने बताया कि इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डामरीकृत के अभाव में आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर हर समय वाहनों का आवागमन रहता है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क डामरीकृत करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए।