Aapka Rajasthan

Jaisalmer में नवाबुद्दीन भाटी बने जिला वक्फ बोर्ड के सदर, भाटी ने कहा- वक्फ की संपत्तियों के संरक्षण, निगरानी और रख-रखाव का करेंगे काम

 
जैसलमेर में नवाबुद्दीन भाटी बने जिला वक्फ बोर्ड के सदर, भाटी ने कहा- वक्फ की संपत्तियों के संरक्षण, निगरानी और रख-रखाव का करेंगे काम

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही नवाबुद्दीन भाटी को जैसलमेर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सभी वक्फ समितियों की भी घोषणा कर दी गई है और उनके अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। सभी ने जैसलमेर जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए नवाबुद्दीन भाटी को बधाई दी और उनसे वक्फ संपत्तियों के रखरखाव और संरक्षण के लिए जैसलमेर अध्यक्ष के रूप में अपील की।

जैसलमेर जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष नवाबुद्दीन भाटी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के रख-रखाव और संरक्षण की जरूरत लंबे समय से थी. अब सभी समितियों एवं जिला वक्फ बोर्डों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की घोषणा के बाद अब उनकी सुरक्षा, अनुश्रवण एवं रख-रखाव सहित उनका विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह काम मुस्लिम समाज के सभी लोगों के सहयोग से किया जाएगा और वक्फ संपत्तियों को कैसे विकसित किया जाए, इस पर तेजी से काम किया जाएगा।

सभी समितियों के पदाधिकारियों की घोषणा

जैसलमेर जिला वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा के साथ ही नवाबुद्दीन भाटी, सचिव अमीन खान और कोषाध्यक्ष खाटन खान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही वक्फ कमेटी के गायन और नृत्य की भी घोषणा की गई।