Jaisalmer की सरकारी जमीन पर जिप्सम का अवैध खनन, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के 1121 आरडी ग्राम मदासर में जोधपुर जिले की पेयजल परियोजना के अंतर्गत बन रहे जलाशय की झील संख्या दो में पड़ने वाली भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है. ऐसे में नहरी परियोजनाओं के अधिकारियों की मिलीभगत से जिप्सम का खनन किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में नहर परियोजना अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. जैसलमेर अंतर्गत जोधपुर पेयजल जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत चल रहे जलाशय निर्माण कार्य की झील संख्या 2 में आने वाली भूमि में जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि झील संख्या 2 के तल में लगभग 100 बीघा जमीन में जिप्सम मौजूद है। पहले इस झील में एक विशाल घना जंगल खड़ा था। जब जलाशय निर्माण ठेकेदार द्वारा जंगल साफ कर दिया गया हो। विभाग के जेईएन व एईएन की मिलीभगत से भूमाफियाओं के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। खनन माफिया द्वारा एक रात में करीब 50 से 100 ट्रक जिप्सम निकाल कर फैक्ट्रियों में सप्लाई कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन से छोड़े गए गहरे गड्ढों के कारण जलाशय की भरने की क्षमता भी प्रभावित हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जिप्सम के खनन को लेकर अभी तक सरकार या खनन विभाग की ओर से कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है, फिर भी खनन जारी है.