Aapka Rajasthan

Jaisalmer रामगढ़ कस्बे में होम्योपैथिक व नेत्र जांच शिविर आज से होंगे शुरू, मरीजों की जांच जापानी मशीनों से की जाएगी

 
Jaisalmer रामगढ़ कस्बे में होम्योपैथिक व नेत्र जांच शिविर आज से होंगे शुरू, मरीजों की जांच जापानी मशीनों से की जाएगी 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जन सेवा समिति द्वारा संचालित कर्ण सिंह उनाद नेत्र परीक्षा केंद्र खत्री मोहल्ला रामगढ़ में मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी किशनलाल खत्री ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों के उन सभी मरीजों की जिनकी 25 फरवरी या उससे पहले मोतियाबिंद की सर्जरी हुई है, उनकी दोबारा जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अन्य रोगी जिन्हें नेत्र संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या है, वे इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। जिन मरीजों को चश्मे की जरूरत होगी उनकी जांच जापानी मशीनों से की जाएगी और चश्मा भी बनाया जाएगा। शिविर समन्वयक प्रकाश खत्री ने बताया कि उसी दिन प्रत्येक मंगलवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें कई नई और जटिल बीमारियों का लक्षणों के आधार पर इलाज कर मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जाएंगी। शिविर का समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा।

Jaisalmer में एकादशी के अवसर पर लोगो ने की रंगों की बौछार, राजा-मुकुट का दरबार धुलंडी में किले की बढ़ाता है शोभा