Aapka Rajasthan

Jaisalmer में नाचना के वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, वन विभाग और दमकल की टीमों ने मोके पर पहुंचकर 2 घंटे में आग पर पाया काबू

 
Jaisalmer में नाचना के वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, वन विभाग और दमकल की टीमों ने मोके पर पहुंचकर 2 घंटे में आग पर पाया काबू 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के नाचना क्षेत्र की नहर पट्टी में घण्टियाली के पास वन विभाग क्षेत्र में शाम को आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही नाचना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग वन विभाग के करीब दो किलोमीटर के इलाके में फैल गई। पोकरण से वन विभाग के फायर ट्रक और पानी के टैंकरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. नचना थाना प्रमुख रमेश ढाका ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे नहर क्षेत्र के घंटियाली क्षेत्र में वन विभाग का क्षेत्र है.

Jaisalmer में होली के होली पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की हुई बैठक

अचानक उस इलाके के पेड़-पौधों में आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब 2 किमी के क्षेत्र में पहुंच गई। नचना थाने की टीम वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास करने लगी. इसी बीच पोकर्ण से दमकल की एक गाड़ी ने भी आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग ने पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हमने आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि चिलचिलाती धूप के कारण सूखी घास आदि झुलस गए।

Jaisalmer में फीका पड़ा कोरोना का कालापन, एकादशी पर निकली गयी होली की गैरें