Aapka Rajasthan

Jaisalmer रीको एरिया में 5.5 फीट लंबे कोबरा के आने से मचा हड़कंप

 
Jaisalmer  रीको एरिया में 5.5 फीट लंबे कोबरा के आने से मचा हड़कंप
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर  के शिल्प ग्राम स्थित रीको एरिया में करीब साढ़े 5 फीट लंबा कोबरा सांप आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने रातभर सांप को कमरे में बंद रखा और सुबह स्नेक कैचर प्रेम को मौके पर बुलाया। स्नेक कैचर प्रेम ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया। प्रेम ने सांप को सुरक्षित डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया।स्नेक कैचर प्रेम ने बताया कि कोबरा सांप करीब साढ़े 5 फीट लंबा और बहुत जहरीला था। अगर वो किसी को काट लेता तो उसकी जान भी जा सकती थी। जहरीले सांप को रेस्क्यू का ले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

फैक्ट्री में मजदूरों ने देखा था

गौरतलब है कि शहर स्थित शिल्प ग्राम में पत्थर कटिंग की एक फैक्ट्री में मंगलवार रात एक सांप को औज़ार वाले कमरे में जाते मजदूरों ने देखा। रात ज्यादा होने के कारण मजदूरों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और सांप के निकलने के सारे रास्तों को भी अच्छी तरह से पैक कर दिया। बुधवार सुबह मजदूरों ने मालिक को फैक्ट्री में सांप घुस आने की जानकारी दी।फैक्ट्री मालिक ने प्रेम को फोन कर फैक्ट्री बुलाया और सांप की जानकारी दी। स्नेक कैचर प्रेम ने कमरे का दरवाजा खुलवाकर सांप की तलाश की। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद औजारों के बीच छिपे करीब साढ़े 5 फीट लंबे कोबरा सांप को प्रेम ने रेस्क्यू किया। रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा। जैसे ही सांप को फैक्ट्री से लेकर जाया गया तब जाकर सभी मजदूरों ने राहत की सांस ली और अपना काम शुरू किया।