Jaisalmer शहर में 2 और ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे का कट, सुबह होती परेशानी

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर के एसई जीवना राम गर्ग ने बताया कि बिजली की मांग और आपूर्ति में अंतर आ रहा है। अभी तक कोई आदेश नहीं आया है कि बिजली कटौती कब बंद होगी। जब तक कोई आदेश नहीं हो तब तक जिले में बिजली की कटौती जारी रहेगी। उन्होने बताया कि बिजली की कटौती जिला मुख्यालय पर 1 घंटे, नगरपालिका एरिया में 2 घंटे व ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे बिजली कटौती कि जा रही है। जैसलमेर शहर में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये घोषित कटौती अगले आदेश तक जारी रहेगी। फिलहाल ये कटौती सुबह ही की जा रही है। गौरतलब है कि बिजली कटौती से सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षा दे रहे स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह 1 घंटे बिजली की कटौती की वजह से पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को अंधेरे में ही परीक्षा की तैयारी करनी पड़ रही है।