Jaisalmer विकास भारत संकल्प यात्रा शिविर में शहर के 1800 लोग हुए शामिल
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर के नगरपालिका परिसर में केन्द्र सरकार की योजनाओं को आमजनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय फेज को लेकर शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 1800 शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, अधिशाषी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया के साथ साथ पार्षदगण, कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय फेज के शिविर में अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में शहरवासियों को जानकारी दी। साथ ही उन्हें लाभान्वित भी किया। इस यात्रा में लोगों ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 980 फार्म, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 143 फार्म, उज्जवला योजना में 216 फार्म, आयुष्मान भारत योजना में 227 फार्म, हेल्थ कैंप में 487 फार्म, आधार कार्ड में 250 फार्म तथा स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही जवाब देने वालों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। अंतिम चरण में लोगों को शपथ दिलवाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अधिशाषी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया ने बाजार में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक बन और कचरा पात्र को रखने की अनिवार्यता के बारे में बताया। वहीं इस कार्य में लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाने की बात कही।