Aapka Rajasthan

Jaisalmer प्रदेश के 100 किसान खेती की नई तकनीक सीखने विदेश जाएंगे

 
Jaisalmer प्रदेश के 100 किसान खेती की नई तकनीक सीखने विदेश जाएंगे

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के 100 प्रगतिशील युवा कृषकों को इजराइल सहित अन्य देशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। उद्यान विभाग के उप निदेशक सीताराम ने बताया कि बताया कि बीकानेर संभाग से भी 8 किसान विदेश यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए आगामी 10 सितबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया की 100 कृषकों के चयन के लिए 10 कृषि संभागों में उच्च कृषि तकनीक की संभावनाओं के मद्देनजर संभागवार लक्ष्य निर्धीरित किए जाएंगे। कृषक चयन में अजा, अजजा व महिला कृषकों को प्रतिनिधित्व प्रदान दिया जाएगा। इसमें 20 दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों का चयन किया जाना है। प्रचार-प्रसार, कृषक आवेदन, आवेदन परीक्षण तथा कृषक चयन प्रक्रिया में कृषि, उद्यान, पशुपालन के साथ खंडीय अतिरिक्त निदेशक कृषि तथा परियोजना निदेशक आत्मा के साथ समन्वय से किसनों का चयन किया जाएगा।

योग्यताओं के आधार पर होगा चयन

उन्होंने बताया कि उद्यान आयुक्तालय जयपुर स्तर से किसानों के चयन के मापदंड निर्धारित किए हैं। इसके अनुसार कृषक के पास कम से कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि का भूस्वामित्व हो। गत 10 वर्षों से लगातार अपनी कृषि भूमि पर खेती कर रहा हो। कृषक की ओर से उच्च कृषि तकनीक, संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मलिंचग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्म पॉड, डिग्गी अपनाई जा रही हो।