Aapka Rajasthan

Jaipur में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, जाँच में जुटी पुलिस

 
Jaipur में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, जाँच में जुटी पुलिस 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कमिश्नरेट में पिछले कुछ दिनों से अपहरण, मारपीट, लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पीड़ित थाने पहुंच रहे हैं, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में ढिलाई हो रही है। ऐसा ही एक मामला वीकेआई थाने में सामने आया है। 30 अप्रैल को वीकेआई थाना इलाके से रघुवीर (23) का कुछ बदमाशों ने किडनैप किया। उसे भांकरोटा इलाके में ले गए। बदमाशों ने पैसा मांगा। रघुवीर के पास पैसा नहीं होने पर बदमाशों ने कार से नीचे उतारकर मारपीट की। उसका मोबाइल और जेब में रखे 200 रुपए लेकर भाग गए।

इसके बाद पीड़ित कहां पर है समझ नहीं पाया। रात अधिक होने पर वह फुटपाथ पर सो गया। सुबह होने पर लोगों से पूछा बताया कि वह भांकरोटा में है। भांकरोटा थाने पहुंचा तो पुलिस ने कहा कि अपहरण वीकेआई इलाके से हुआ है। वहां जाकर एफआईआर कराओ। पीड़ित दोस्तों को लेकर वीकेआई थाने पहुंचा। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से कहा कि लूट भांकरोटा इलाके में हुई है। वहीं एफआईआर होगी। पीड़ित 7 दिन दोनों थानों के चक्कर काटने में लग गए। किसी परिचित से फोन कराया तो वीके आई थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज हुई है।

लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया

बांरा जिले के छबड़ा के रहने वाले पीड़ित रघुवीर पुत्र रामप्रसाद मीणा ने रिपोर्ट दी है कि 29 अप्रैल को वह रात साढ़े 10 बजे ड्यूटी करने जा रहा था। रोड नम्बर 12 स्थित सिग्मा कंपनी में काम करता है। करीब 10.40 बजे सीकर रोड नंबर 13 की बत्ती क्रॉस की। उसी समय एक कार आई। उन लोगों ने लिफ्ट देने की कहकर कार में बेठा लिया। ये बदमाश कार को भांकरोटा पैट्रोल पम्प के पास अजमेर रोड पर ले आए। मारपीट कर मोबाइल फोन व 200 रुपए लिए। इसके बाद बदमाशों ने कार से नीचे उतारा। मारपीट करने और फिर सभी बदमाश कार से भाग गए। रात अधिक होने पर रघुवीर रात को रोड किनारे सो गया था।