Aapka Rajasthan

राजस्थान में मौसम विभाग की और से येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की संभावना

 
राजस्थान में मौसम विभाग की और से येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की संभावना

जयपुर न्यूज़ डेस्क, गर्मी में पारा 40 के पार के बाद अब धूप लोगों के जला रही है. यही कारण है कि इस तपन के बीच सड़कों पर सन्नाटा छाया नजर आ रहा है इसी बीच मौसम विभाग में लोगों को राहत की सांस दी है. और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.  


जिसमें उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले में अलर्ट जारी किया है. जहां मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही तेज हवाओं के चलने व आकाशीय बिजली गिरने की  संभावना जताई है. आगामी 3 घंटे के लिए मौसम विभाग की ओर से तात्कालिक अलर्ट जारी किया गया है.