Jaipur हाईवे पर ट्रक में महिला से बदमाशों ने किया गैंग रेप, FIR दर्ज

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर हाईवे पर ट्रक में एक महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर ने उसे शराब पिलाई। लिव-इन पार्टनर के साथ दोनों दोस्तों ने भी महिला साथ रेप किया। शिवदासपुरा थाने में पीड़िता ने लिव-इन पार्टनर व उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (चाकसू) सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- बारा निवासी 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पिछले डेढ़ साल से छाजू जाट को जानती है। वह लिव-इन में छाजू के साथ रह रही है। छाजू के ट्रक में बजरी लेकर आने-जाने के दौरान वह भी उसके साथ चली जाती थी। आरोप है कि 15 दिसम्बर को छाजू के साथ बजरी लेने के लिए ट्रक में बैठकर गई थी।
बीलवा शिवदासपुरा में छाजू ने अपने दोस्त दयाराम और गणेश के साथ मिलकर शराब पार्टी की। उसे भी जबरन शराब पिलाई। शराब पार्टी के बाद आरोपी लिव-इन पार्टनर छाजू ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद ट्रक से नीचे आने पर उसके दोस्त दयाराम और गणेश ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है।