Aapka Rajasthan

Jaipur में पति की गैर मौजूदगी में दोस्तों ने महिला से किया गैंगरेप

 
Jaipur में पति की गैर मौजूदगी में दोस्तों ने महिला से किया गैंगरेप

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में पति की गैरमौजूदगी में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ मिलकर परिचित ने महिला से रेप किया। विरोध करने पर सोते बेटे के गले पर चाकू लगाकर मारने की धमकी देकर डराया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। कोटखावदा थाने में पीड़िता ने परिचित और उसके दो दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि कोटखावदा निवासी 26 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि गांव में रहने वाला परिचित उस पर बूरी नजर रखता था। अक्सर अकेला मिलने पर आरोपी परिचित शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। अक्टूबर-2023 में पति जॉब के सिलसिले में बाहर गए थे। पति की गैरमौजूदगी में आरोपी परिचित अपने दो दोस्तों के साथ घर में आ घुसा। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालकर सोते बेटे के गले पर चाकू लगाकर मारने की धमकी देने लगा। डरा-धमकाकर आरोपी परिचित ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।

अकेला मिलने पर फिर किया गैंगरेप

तीनों आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। चुप रहने पर ही उसका फायदा होने की कहकर तीनों आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर तीनों आरोपियों ने फरवरी-2024 और अप्रैल-2024 में भी अकेला पाकर गैंगरेप किया। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई। कोटखावदा थाने में पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।