Aapka Rajasthan

जयपुर के होटल में युवती से वेश्यावृत्ति करवाने का मामला सामने

 
दस

जयपुर न्यूज़ डेस्क,जॉब दिलाने के बहाने दिल्ली से बुलाकर आरोपी ने होटल के कमरे में उससे वेश्यावृत्ति करवाई। मानसरोवर थाने में पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच SI विमलेश कुमार कर रहे है।पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी 34 साल की युवती के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। करीब 2 साल पहले पति की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। दिल्ली में छोटे-मोटे काम कर अपनी छोटी बहनों की जिम्मेदारी संभालने लगी। पैसों की समस्या के बारे में परिचित सहेली को बताया। घर खर्च की समस्याओं के लिए जॉब के लिए सहेली ने अर्जुन नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर दिए। बताया कि जयपुर में रहने वाला अर्जुन होटल का बिजनेस करता है। वह जयपुर में काम दिलवा देंगा और उसके बदले में अच्छा पैसा भी मिल जाएगा।

होटल में कस्टमर भेज करवाता वेश्यावृत्ति
पीड़िता का आरोप है कि अर्जुन से मोबाइल कॉल पर बात हुई। एक नवम्बर को वह जॉब के लिए जयपुर आ गई। रिको कांटा पर बाइक लेकर मिला अर्जुन उसे रजत पथ मानसरोवर स्थित होटल सन साइन ले गया। काम दिलवाने के बहाने होटल के कमरे में ठहरा दिया। होटल के रूम में कस्टमर भेजकर वेश्यावृत्ति करवाने लगा। अर्जुन बाहर से कस्टमर भेजता था। होटल का मैनेजर हरिदास स्वामी ऊपर कमरों में कस्टमर को भेज देता था। कस्टमर से लिए पैसों को अर्जुन खुद के पास रख लेता था। होटल में उसके ठहरने का पैसा अर्जुन ने किया है। काम की तलाश में जयपुर आने पर अर्जुन ने उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में डाल दिया।