Aapka Rajasthan

Jaipur के कांवटिया अस्पताल के बाहर महिला की डिलीवरी, बेटी को दिया जन्म

 
Jaipur के कांवटिया अस्पताल के बाहर महिला की डिलीवरी, बेटी को दिया जन्म

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजधानी जयपुर के कांवटिया हॉस्पिटल में बुधवार को एक शर्मनाक स्थिति देखने को मिली। एक गर्भवती महिला की हॉस्पिटल के बाहर चबूतरे पर ही डिलीवरी हो गई। घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद हॉस्पिटल प्रशासन वहां पहुंचा और प्रसूता और नवजात को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती किया। इस घटना के बाद देर रात स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और वहां प्रसूता की हाल-चाल जाने और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक अशोक वर्मा अपनी पत्नी नीलम को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए शाम करीब 6 बजे हॉस्पिटल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने प्रसूता को देखा और उसे जनाना रेफर करने कर दिया। इस दौरान परिजनों ने महिला को हॉस्पिटल में ही भर्ती करने की बात कही तो डॉक्टरों और स्टाफ के साथ परिजनों की बहस हो गई। बहस के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने प्रसूता और उसके परिजनों को वहां से चले जाने के लिए कहा दिया। इस दौरान न तो हॉस्पिटल प्रशासन ने महिला को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई और न ही सहायता की।

परिजन प्रसूता को लेकर हॉस्पिटल से बाहर निकले तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद गर्भवती महिला को परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर ही चबूतरे पर लेटा दिया, जहां महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। इस पूरी घटना के बाद वहां परिजनों ने हंगामा होने पर वहां आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। हंगामा बढ़ता देख हॉस्पिटल प्रशासन और स्टाफ मौके पर पहुंचा और जच्चा-बच्चा को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती किया। मामला बढ़ता देख अब हॉस्पिटल प्रशासन इसे दबाने में जुट गया।

देर रात विधायक पहुंचे हॉस्पिटल

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात करीब 10 बजे स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने हॉस्पिटल अधीक्षक राजेन्द्र तंवर से मुलाकात की और उन्हें इस तरह की घटना पर फटकार लगाई। शर्मा ने भर्ती महिला का हाल-चाल जाना और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि उन्हें इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इधर मेडिकल डिपार्टमेंट की एसीएस शुभ्रा सिंह ने मौके पर अधिकारियों की टीम को भेजकर मामले को दिखवाने और उसकी जांच करवाने के निर्देश दिए।

हॉस्पिटल में है प्रसव की व्यवस्था

कांवटिया हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था है। इसके लिए यहां ऑपरेशन थिएटर के साथ पर्याप्त संसाधन, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ मौजूद है। इसके बावजूद महिला को भर्ती न करके रेफर करने की प्रक्रिया ने हॉस्पिटल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए।