Jaipur में ब्लैकमेल कर युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर मांगे 2 लाख
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में ब्लैकमेल कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर आरोपी परिचित ने रेप कर अश्लील वीडियो बनाए। अश्लील वीडियो को डिलीट करने के बदले 2 लाख रुपए की डिमांड की। बगरू थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बगरू) अमीर हसन कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- बगरू निवासी 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बगरू इलाके में आरोपी बजरंगा की मोबाइल की शॉप है। शॉप पर मोबाइल रिचार्ज करवाने जाने के कारण बातचीत होने लगी। मोबाइल कॉल कर आरोपी बजरंगा बात करने लगा। आरोप है कि करीब 2 साल पहले घुमाने के बहाने वह उसे अपने घर ले गया। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया।
मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर चुप करवा दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने वीडियो डिलीट करने की कहा। आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के बदले 2 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बगरू थाने में पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई।