Aapka Rajasthan

Jaipur से युवती का अपहरण कर दुष्कर्म, मामला दर्ज

 
Jaipur से युवती का अपहरण कर दुष्कर्म, मामला दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर से किडनैप कर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। चाकू की नोंक पर आरोपी परिचित ने पिकअप में डाल युवती को किडनैप किया। नशीली ड्रिंक पिलाकर बंधक बना दोस्त के घर दुष्कर्म किया। चाकसू थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चाकसू) कैलाशदान कर रहे हैं।पुलिस ने बताया- चाकसू निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी हंसराज मीणा को वह जानती है। आरोप है कि 23 जुलाई को वह किसी काम से पैदल जा रही थी। रास्ते में आरोपी हंसराज मीणा ने पिकअप आगे लगाकर उसे रोक लिया। चाकू की नोंक पर चुपचाप पिकअप में बैठा लिया। धमकाया- चिल्लाने की कोशिश की तो यही तुझे खत्म कर दूंगा।

चाकसू इलाके से परिचित युवक ने किडनैप कर युवती से रेप किया। - Dainik Bhaskar

पिकअप में जबरन डालकर किडनैप कर लिया। रास्ते में रोते समय बोतल देकर पानी पीने का दबाव बनाया। पानी पीते ही नशा मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह कोटा में आरोपी हंसराज के दोस्त पर थी। आरोपी हंसराज ने अपने दोस्त के घर बंधक बनाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे-तैसे आरोपी के चुंगल से छुटकर घर लौटी पीड़िता ने चाकसू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।