Aapka Rajasthan

क्या सचिन पायलट और Gehlot प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल, असमंजश, जानें किसने क्या कहा

 
क्या सचिन पायलट और Gehlot प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल, असमंजश, जानें किसने क्या कहा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, अयोध्य में बने भव्य राम मंदिर में आज  साढ़े 12 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस राम उत्सव को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा हो रही है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है. ऐसे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , सचिन पायलट भी क्या आज के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं? आइए हम आपको बताते हैं. 

अशोक गहलोत ने क्या कहा?

अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में जाने को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा था, "राम मंदिर को बनाने में राजस्थान सरकार का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन इसका कोई नाम नहीं ले रहा है न पीएम मोदी ने लिया न ही किसी और ने नाम लिया. कम से कम राजस्थान सरकार को याद तो करते और धन्यवाद तो देते. मैं बिना बुलाए भी जाऊंगा, कब जाऊंगा ये मेरी मर्जी है."

सचिन पायलट ने क्या कहा?

वहीं अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए जाने के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि 'राम मंदिर जाने के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है. मेरा जब मन होगा, मैं जाऊंगा. देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों में उनके साथी जाते रहते हैं. यह धार्मिक मुद्दा है. इस पर राजनीति करना गलत है. हम सब भगवान राम को मानते हैं और मानते रहेंगे, लेकिन बीजेपी जिस तरह लाभ लेना चाहती है, वह गलत है.'

ये बड़े नेता नहीं होंगे शामिल

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल नहीं होंगे. 

ये लोग होंगे शामिल

वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन, उद्योग जगत से गौतम अडानी, मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नुस्‍ली वाडिया, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, गोदरेज, एएम नाइक, सुधा मूर्ति और सुनील मित्तल शामिल होंगे. इसके साथ ही खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, पीटी ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल सहित अन्य लोग शामिल होंगे.