Aapka Rajasthan

क्या इस बार प्रदेश में बंटेगा कांग्रेस का राज्यसभा टिकट? इन उम्मीदवारों के नाम चर्चा जोरों पर

 
क्या इस बार प्रदेश में बंटेगा कांग्रेस का राज्यसभा टिकट? इन उम्मीदवारों के नाम चर्चा जोरों पर 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में इसी महीने 3 राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव होंगे। इनमें 2 सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के कोटे से खाली हो रही है। बीजेपी ने एक राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को विधानसभा चुनाव लड़वा दिया। दूसरे भूपेंद्र यादव हैं जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। वहीं कांग्रेस से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

विधानसभा में बहुमत के हिसाब से 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है। यानी राजस्थान के राज्यसभा सीटों के गणित में इन चुनावों से कोई फर्क नहीं पड़ना, लेकिन इस बार राजस्थान से राज्यसभा तक का तरफ कौन तय करेगा, यह बड़ा सवाल है। राजस्थान में 10 राज्यसभा सीटें आती हैं। इनमें से 6 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी के सांसद हैं। 

कांग्रेस में बाहरी का मुद्दा सबसे अहम  

कांग्रेस में 6 राज्यसभा सांसदों में नीजर डांगी को छोड़ 5 राजस्थान के बाहर से हैं। इनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवाड़ी और मुकुल वासनिक के नाम शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस में यह मुद्दा पहली बार नहीं आया है, लेकिन इस बार यहां लोकसभा चुनाव भी हैं। इसलिए राजस्थान से ही किसी नेता को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा अंदरखाने चल रही है। इनमें अभिषेक मनु सिंघवी और भंवर जितेंद्र सिंह के नाम राज्यसभा के दावेदारों में सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी राजस्थान के कोटे से पहले भी कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा जा चुके हैं। हालांकि राजस्थान से बाहर भी कुछ नाम चर्चाओं में हैं। इसमें राजस्थान के पूर्व प्रभारी अजय माकन का नाम शामिल है।