आखिर क्यों राहुल-प्रियंका गाँधी को Jaipur Airport से वापस लौटना पड़ा, जानें बड़ी वजह
जयपुर न्यूज़ डेस्क, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार रात कुछ देर के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर रुके, हालांकि वे फ्लाइट से बाहर नहीं आए। उनके साथ पार्टी के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और पुत्र रेहान वाड्रा भी थे। सभी वायनाड से चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचे थे।
एयरपोर्ट पर पुत्र रेहान को उतारकर सभी दिल्ली रवाना हो गए। वहीं रेहान वाड्रा एयरपोर्ट से बाहर निकलकर एक कार में बैठकर रवाना हो गए। रेहान निजी कार्य के चलते जयपुर ही रुक गए।राहुल गांधी के जयपुर आने की सूचना जब अचानक मिली तो सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। ऐसे में सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस एस्कॉर्ट भी एयरपोर्ट पर तैनात किए गए लेकिन राहुल गांधी प्लेन से भी नहीं उतरे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी जयपुर आ रहे है इसकी जानकारी कांग्रेस नेताओं को भी नहीं थी। जब तक उन्हें इसकी जानकारी हुई तब तक राहुल गांधी रवाना हो चुके थे।