आखिर किसके हाथों में जाएगी राजस्थान पुलिस की कमान ? DGP के पद के लिए सरकार ने RPSC को भेजे 9 नाम

राजस्थान में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बड़ा प्रशासनिक अपडेट सामने आया है। सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को वरिष्ठतम आईपीएस अफसरों की सूची भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक इस पैनल में कुल 9 नाम शामिल किए गए हैं। वरिष्ठता के आधार पर पैनल में सबसे ऊपर नाम राजीव कुमार शर्मा (1990 बैच) का है। उनके बाद राजेश निर्वाण, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, राजेश आर्य, अनिल पालीवाल, आनंद कुमार श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। इसके अलावा संभावित पैनल में अशोक कुमार राठौड़ और मालिनी अग्रवाल का नाम भी बताया जा रहा है, हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हुई है। डीजी पद के लिए इन दोनों अफसरों की पात्रता 30 जून के बाद पूरी होगी।
यूपीएससी इस पैनल से तीन नाम शॉर्टलिस्ट करेगा
यह पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के 'प्रकाश सिंह' फैसले के अनुसार की जा रही है, जिसमें वरिष्ठता, सर्विस रिकॉर्ड और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर यूपीएससी को पैनल भेजने का प्रावधान है। यूपीएससी इस पैनल से तीन नाम शॉर्टलिस्ट करेगा। शॉर्टलिस्ट की गई सूची सरकार को भेजी जाएगी।
सरकार इनमें से किसी एक का चयन कर उसे स्थायी डीजीपी नियुक्त करेगी। पूर्व डीजीपी उत्कल रंजन साहू को हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे में सरकार ने एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।