Aapka Rajasthan

राजस्थान बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और आपको क्या मिली सौगात? जानें इन 11 प्वाइंट्स में

 
राजस्थान बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और आपको क्या मिली सौगात? जानें इन 11 प्वाइंट्स में 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए लेखानुदान बजट में जनता को कई सौगात दी गई हैं। बजट पर भाजपाईयों का कहना कि बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। रोजगार के अभाव में भटक रहे युवाओं के लिए 70 हजार पदों की भर्ती की सौगात मिल का पत्थर साबित होगी। वहीं कांग्रेसियों ने कहा कि बजट में महंगाई को कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए है। बजट में आमजन को कोई विशेष राहत नहीं दी गई है। बजट में पेट्रोल डीजल पर के रेट कम नहीं हो पाए है। बजट में सिर्फ चीनी व गुड़ पर मंडी टैक्स हटा दिया गया। जिससे जरूर आम आदमी को राहत मिल सकती है।

1. बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया है, जो अच्छा कदम है। बजट में स्ट्रीट वेंडर को भी वृद्धावस्था में पेंशन देने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में 60 से 100 रुपए मासिक प्रीमियम देने पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 2 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।

2. वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज में सफर करने पर 50 प्रतिशत की किराए में छूट मिलेगी। सरकार ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाया है। जिसमें प्रथम चरण में एक हजार रूपए मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1150 कर दी गई। वर्तमान में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू व कोटपूतली जिले में 6.73 लाख पेंशनधारक है। जिन्हें लाभ मिलेगा।

3. राजस्थान के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक आंगनबाड़ी केंद्र को स्वास्थ्य जांच, पोषण तथा प्री स्कूल एजुकेशन के तहत उत्कृष्ट बनाने के लिए आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जाएगा। 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को ब्लाॅक स्तर तक मनाया जाएगा।

4. राजस्थान बजट में गहलोत सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया। इसमें आईपीडी के साथ डे केयर पैकेज भी जोड़ा गया है।

5. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार के अधीन करीब 70 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा युवाओं के लिए सौगात है। युवाओं की काउंसलिंग व मार्गदर्शन के लिए संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। समय पर भर्ती करवाने के लिए वार्षिक भर्ती परीक्षा कलैण्डर जारी किया जाएगा।

6. बजट में अल्प आय वर्ग, लघु व सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतीहर श्रमिक परिवारों के छात्र छात्राओं को केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गई। साथ ही सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों व 9 वी से 12वीं तक की छात्राओं को प्रति विद्यार्थी एक हजार की सहायता मिलेगी।

7. गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपए का सेविंग बांड प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना चलाई जाएगी।

8. ईआरसीपी योजना को भी 13 जिलों से बढ़ाकर 21 जिलों तक विस्तार किया गया। इससे पानी के लिए तरस रहे लोगों को राहत मिल सकेगी। बजट में प्रदेश मं आगामी वर्ष में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा।

9. किसानों को राहत देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार की वितीय सहायता की गई है। साथ ही किसानों के 20 हजार फार्म पॉण्ड, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी एवं 5 हजार किसानों के लिए वर्मीकम्पोस्ट इकाईयां स्थापित हो सकेगी। ग्रामीण क्षेत्र के कृषि के साथ डेयरी व दुग्ध उत्पादन पर निर्भर परिवारों को गोवंश संरक्षण के लिए शैड, खेली निर्माण, चारा, बांटा दूध संबंधी उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपए बिना ब्याज उपलब्ध करवाने के लिए गोपाल क्रेडिट योजना चालू की जाएगी।

10. बजट में मानदेय कार्मिक यथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, सहयोगिनी, मां-बाड़ी कार्यकर्ता, लांगरी, मिड डे मील कुक कम हेल्पर, होमगार्ड, रेक्सको कार्मिक एवं नगरीय निकाय व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की गई है।

11. राजस्थान में पांच लाख से अधिक घरों पर सोलर पैनल स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें घरों पर सोलर प्लांट लगाने पर प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली निशुल्क मिल सकेगी। अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 450 ग्राम भोजन की मात्रा को बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया।