Aapka Rajasthan

Weather Update राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जोधपुर में गिरे ओले, जानें अपने शहर का हाल

 
Weather Update राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जोधपुर में गिरे ओले, जानें अपने शहर का हाल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में बीते 24 घंटे में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने और मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। वहीं अगले तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम के बिगड़े मिजाज ने तीन लोगों की जीवनलीला समाप्त भी कर दी। बूंदी जिले में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी और तीन साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के कई जिलों में देर रात से लेकर सुबह तक रुक-रुककर बारिश का दौर चला। जोधपुर के लोहावट क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

पिंकसिटी में गर्मी का ब्रेकडाउन

राजधानी जयपुर में बीते तीन चार दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे शहर वासियों को देर शाम मौसम के बदले मिजाज ने राहत दिलाई। शहर में बादल छाए और ठंडी हवाएं चलने पर रात में गर्मी के तेवर नर्म पड़ गए। शहर में सुबह से बादलों की आवाजाही बने रहने पर लोगों को धूप की तपिश से राहत मिली। देर रात तेज अंधड़ चलने पर शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। दुर्गापुरा, सांगानेर, महेश नगर, टोंक रोड समेत कई इलाकों में देर रात से गुल हुई बिजली आपूर्ति सुबह तक बहाल नहीं हो सकी।

इन जिलों में आज बारिश संभव

मौसम केंद्र के अनुसार पाली, अजमेर, भीलवाड़ा में आज तेज अंधड़ चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बूंदी, कोटा, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां और टोंक जिले में आंधी चलने और हल्की बारिश होने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में जोधपुर के लोहावट क्षेत्र में देर रात चने के आकार के ओले गिरे। भीषण लू की मार झेल रहे लोगों को बदले मौसम ने राहत मिली। श्रीगंगानगर में तेज बारिश से कृषि मंडी में खुले में रखी जिंस भीगने पर किसानों को नुकसान हुआ। अजमेर, हनुमानगढ़, अलवर समेत कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

कहां कितने बरसे मेघ

बीते 24 घंटे में उदयपुर जिले के गोगुंदा में सर्वाधिक 75 मिमी पानी बरसा। अजमेर 34, झुंझुनूं 18, प्रतापगढ़ 18, अजमेर तहसील 15, बूंदी 13, भीलवाड़ा 12 और चित्तौडग़ढ़ जिले में 10 मिमी बारिश मापी गई। सीकर, कोटा, करौली, पिलानी, फतेहपुर,बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ समेत कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

रात में गिरा पारा

प्रदेश में बीती रात मौसम में आए बदलाव के असर से कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट आई। अधिकांश जिलों में बीती रात पारा 30 डिग्री से कम रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज हुआ। अजमेर 22.2, भीलवा?ार 25.6, अलवर 26.8, पिलानी 22.5, सीकर 23.7, कोटा 26.7, चित्तौ? 24.5, डबोक 24.5, धौलपुर 27, डूंगरपुर 28.8, सिरोही 23.1, करौली 25.5, माउंट आबू 20, बा?मेर 29, जैसलमेर 29.4, जोधपुर 27.8, फलौदी 29.8, बीकानेर 23.7, चूरू 22.2, श्रीगंगानगर 21.3, संगरिया 23.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।