Weather Update : राजस्थान में कोहरे के साथ बढ़ा कड़ाके की सर्दी का प्रकोप, कई जिलों में गिरा पारा

अभी और गिरेगा तापमान
जयपुर मौसम केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अब अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहेगा और उत्तर भारत से ठंडी हवाएं आएगी, जिससे यहां न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी और गिरावट देखने को मिलेगी। दिन में मौसम साफ रहने से धूप निकलेगी, जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, सीकर समेत कु छ शहरों में सुबह- शाम हल्की सर्द हवाएं चलेंगी।
4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट
बीते 24 घंटे में जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर के एरिया में भी मिनिमम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। इन शहरों में रात का तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ के एरिया में कोहरा घना होने के कारण विजिबिलिटी भी 200 से 300 मीटर ही रह गई। गंगानगर में आज का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो शहर का इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा।