राजस्थान में में जारी है मौसम का कहर! जयपुर में जलजमाव और श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा, आज फिर 24 जिलों में अलर्ट जारी

जयपुर में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं। प्रदेश में आज 2 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, राजस्थान में चल रही भारी बारिश की रफ्तार रविवार को थोड़ी धीमी पड़ गई। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में हल्की धूप निकली, जिससे शहरों में तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी रही। सिरोही के माउंट आबू में रविवार सुबह 5 से 7 बजे तक बारिश हुई। श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में शनिवार रात 11:30 बजे तेज बारिश के दौरान दो मकानों की छत गिर गई। हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। बूंदी के नमाना क्षेत्र की श्यामू पुलिया पर दो फीट तक पानी आ गया। इससे कार पानी में फंस गई। पानी के बहाव के साथ कार घोड़ा पछाड़ नदी में जा गिरी। कार में सवार पिता-पुत्र समय रहते बाहर आ गए। बाद में क्रेन से कार को बाहर निकाला गया।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया- पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो अब धीरे-धीरे उत्तर पश्चिमी राज्यों की ओर बढ़ रहा है। इस सिस्टम के आने से एक-दो दिन बाद प्रदेश के भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी।इसके साथ ही 8-9 जुलाई से इन संभागों के इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जिससे कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, संभावना है कि 12 जुलाई तक राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
करौली में 30 मिमी पानी गिरा
बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में मौसम साफ रहा। दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहे और कई जगहों पर धूप निकली। धूप खिलने से यहां उमस बढ़ गई और तापमान में भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।रविवार को करौली के महावीरजी में 30 एमएम, चूरू में 32.4 एमएम, बांसवाड़ा के अरथुवाना में 35 एमएम, गढ़ी में 15 एमएम, डूंगरपुर के चिखली में 26 एमएम, गलियाकोट में 17 एमएम और हनुमानगढ़ के डबली राठान में 23 एमएम बारिश हुई। इनके अलावा जालौर, उदयपुर, दौसा, झुंझुनूं, बारां और गंगानगर के कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई।
उधर, टोंक के बीसलपुर बांध में रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे में 12 सेमी पानी आया। चौथे दिन (रविवार) पानी की आवक धीमी हो गई है। बांध का जलस्तर 313.69 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार को 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।