Aapka Rajasthan

जलदाय मंत्री का बड़ा बयान, बोले '11 सीटें हारी, पीएम मोदी नाराज हैं', वीडियो में देखें ये बड़ी खबरें

 
जलदाय मंत्री का बड़ा बयान, बोले  '11 सीटें हारी, पीएम मोदी नाराज हैं', वीडियो में देखें ये बड़ी खबरें

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को उदयपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल जीवन मिशन में राजस्थान को पर्याप्त राशि मिलने के बावजूद इसका लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा के 11 सीटें हारने से पीएम मोदी हमसे नाराज हुए।



उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से राशि देने के बावजूद चुनाव में पार्टी को इसका लाभ नहीं मिल पाया। जबकि गलती पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की थी। पानी ही नहीं था, फिर भी योजनाएं बनाकर धन का मिस यूज किया। यदि पिछली सरकार नदियों को जोड़ने का काम करती, पानी का कोई सोर्स तैयार करती और उसके बाद योजना का खाका खींचती तो जनता को इसका लाभ मिलता।

गहलोत भ्रष्टाचार रोक नहीं पाए, टोंटी लगा दी

गहलोत सरकार भ्रष्टाचार नहीं रोक पाई और टोंटी लगा दी, जिसमें पानी नहीं आ रहा था। उस समय राजस्थान में करीब एक लाख करोड़ के काम होने वाले थे, लेकिन करीब 25 हजार करोड़ का ही काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भी इस मामले में खूब नाराज हुए। हमने उनसे आग्रह किया हमारी जो योजना मार्च 2024 खत्म हो गई, उसे आगे बढ़ाओ। अब उन्होंने योजना को मार्च 2025 तक आगे बढ़ाया है। अब हम उस पर काम कर रहे हैं। करीब 20 हजार करोड़ के टेंडर कर दिए हैं।