Aapka Rajasthan

Jaipur वैदिक वीरांगना दल ने सरकारी स्कूलों की छात्राओं को बांटे कपड़े

 
Jaipur वैदिक वीरांगना दल ने सरकारी स्कूलों की छात्राओं को बांटे कपड़े

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सर्दी के दस्तक देते ही वैदिक वीरांगना दल की ओर से गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालवीय नगर में छात्राओं को कपड़ों का वितरण किया गया। साथ ही अल्पाहार दिया गया। बच्चों को सफाई और देश की संस्कृ​ति की रक्षा के लिए संस्कारित किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रार्थना के साथ ही गायत्री मंत्र का उच्चारण भी किया।

मेमोरी टेस्ट में प्रथम आने वाली 12वीं कक्षा की शिवानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा ने बताया कि बच्चों की सामान्य आवश्यकताओं की पू​र्ति करने से उनका पढ़ाई के प्र​ति ध्यान अच्छा जाएगा।आगे भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर तरह की सहायता करने का वादा किया। हमारा क्लब भविष्य में भी बच्चों को शिक्षा के लिए सभी तरह की मदद करता रहेगा। वहीं, दल की संरक्षिका दुर्गा शर्मा ने विद्यालय परिवार सहित सभी का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. संतोष, रेखा, कविता, बृजबाला, डॉ. कृति सहित दल की अन्य महिला मेंबर्स मौजूद रहीं।