जयपुर में कमेंट से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जयपुर न्यूज़ डेस्क जयपुर में एक स्कूली छात्रा ने अपने क्लास के छात्रों के कमेंट से परेशान होकर फंदा लगा लिया। छात्रा के स्कूल में बनाए गए वीडियो पर साथी छात्र गंदे कमेंट कर रहे थे, जिससे परेशान होकर छात्रा ने फंदा लगा लिया। घरवालों ने उसे गंभीर हालत में SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद बुधवार को उसे छुट्टी दे दी गई। पीड़ित छात्रा के पिता ने प्रताप नगर थाने में क्लासमेट के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच SHO (प्रताप नगर) जहीर अब्बास कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- करौली के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया- वह निजी कंपनी में काम करते हैं और परिवार के साथ सीतापुरा में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी 16 साल की बेटी 12वीं क्लास में पढ़ती है। 31 अक्टूबर को उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी। लंच के दौरान खाना खाते समय साथी क्लासमेट ने नाबालिग बेटी का मोबाइल में वीडियो बना लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। उन लोगों ने वीडियो पर गंदे कमेंट भी किए।
पीड़िता के पिता ने बताया- 1 नवंबर की दोपहर को नाबालिग बेटी ने सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो देखा। गंदे कमेंट के साथ बनाए वीडियो को देखकर नाबालिग बेटी परेशान हो गई और दोपहर करीब 3 बजे अपने कमरे में चुन्नी का फंदा लगा लिया। इस दौरान घर में खेलते हुए बच्चे कमरे में पहुंचे तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसकी बहन दौड़कर आई और उसे तुरंत नीचे उतारा। इसके बाद उनको फोन कर नाबालिग बेटी के फंदा लगाने के बारे में बताया।