चूरू में सरसों के खेत में छिपे तेंदुए का हमला, वीडियो में जानें दो युवकों को किया बुरी तरह घायल, एक की हालत गंभीर
राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार सुबह वन्यजीव हमले की एक गंभीर घटना सामने आई है। रतननगर थाना क्षेत्र के गांव धोधलिया में सरसों की फसल के बीच छिपकर बैठे एक लेपर्ड (तेंदुए) ने खेत में काम कर रहे दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरा युवक भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को तुरंत चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। धोधलिया गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश और 25 वर्षीय गोविंदराम अलसुबह करीब 4 बजे अपने खेत पहुंचे थे। दोनों युवक सरसों की फसल में सिंचाई के लिए पानी की लाइन बदलने का काम कर रहे थे। खेत में सरसों की घनी फसल होने के कारण उन्हें अंदाजा नहीं था कि उसी के बीच एक लेपर्ड छिपा बैठा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दोनों युवक खेत में आगे बढ़े, लेपर्ड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। तेंदुए के अचानक हमले से दोनों युवक संभल भी नहीं पाए। इस दौरान लेपर्ड ने राकेश के सिर पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। गोविंदराम भी हमले में घायल हो गया।
युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की संख्या बढ़ती देख लेपर्ड खेतों की ओर भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत निजी साधनों से चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, राकेश के सिर में गहरी चोट है, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर रतननगर थाना पुलिस और वन विभाग को भी जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में लेपर्ड की मौजूदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुबह-शाम खेतों में अकेले न जाने की सलाह दी है।
इस घटना के बाद धोधलिया गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इलाके में लेपर्ड की गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन अब खुले खेत में हमला होने से डर और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि लेपर्ड को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।
