Aapka Rajasthan

Jaipur सूखे के कारण पांच में से दो जलग्रहण क्षेत्र वाले जिलों, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में पानी की आवक नहीं हुई

 
Jaipur सूखे के कारण पांच में से दो जलग्रहण क्षेत्र वाले जिलों, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में पानी की आवक नहीं हुई

जयपुर न्यूज़ डेस्क, डेढ़ महीने तक सूखा पड़ने के बाद फिर से एक्टिव हुए मानसून ने प्रदेश में बारिश का कोटा करीब करीब पूरा कर दिया। राजधानी में भी इस बार मानसून सामान्य है लेकिन शहर के लिए सबसे जरूरी बीसलपुर बांध इस बार लबालब होने के कम आसार है। बीसलपुर बांध में वर्तमान में कुल भराव क्षमता का 68.45 फीसदी पानी है।

मानसून सीजन खत्म होने को है लेकिन बांध फिलहाल 32 फीसदी खाली है। बीते साल जोरदार बारिश होने से 26 अगस्त को ही बांध लबालब हो गया था। इस बार नहीं छलकने के पीछे सबसे बड़ा कारण कैचमेंट एरिया पांच जिलों में से 2 जिले भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ में सूखा पड़ना है। इन दोनों जिलों में औसत से 11 से 21 फीसदी तक कम बरसात हुई है।

बीसलपुर बांध में 5 जिले अजमेर, भीलव ड़ा, राजसमंद, चित्ता ड़गढ़, उदयपुर में अच्छी बारिश होने के बाद ही पानी की आवक होती है। इस बार अजमेर, राजसमंद और उदयपुर में अच्छी बारिश हुई लेकिन दो जिले सूखे रहे। वर्तमान में बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.74 आरएल मीटर पानी है। जबकि बीते साल 26 अगस्त को बांध छलक उठा था।

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं पिछले 8 दिन से बीसलपुर बांध में पानी का लेवल ना तो कम हुआ और ना ही बढ़ा। ऐसा इसलिए है कि बीसलपुर बांध में रोजाना करीब एक सेमी पानी की आवक हो रही है और इतना ही पानी रोजाना जयपुर, अजमेर व टोंक को पेयजल के लिए सप्लाई किया जाता है।

अभी बांध का लेवल 313.74 मीटर है। वहीं त्रिवेणी का गेज 2.60 मीटर चल रहा है। इस सीजन में अब तक 7 टीएमसी पानी आ चुका है। राजधानी जयपुर में लगातार तीन दिन से अच्छी बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे में 11.5 मिमी बरसात हो चुकी है। बारिश का दौर अगले दो दिन जारी रहने का अनुमान है।