राजधानी में युवक से धर्म पूछकर दो लोगों ने की मारपीट, गिरफ्तार
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत ठेले पर सब्जी बेचने वाले युवक का धर्म पूछकर उसके साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.ब्रह्मपुरी थाने के एसएचओ ईश्वरचंद पारीक ने बताया सब्जी बेचने वाला युवक सहरोज (उम्र 27 साल) यूपी के कन्नौज जिले का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी बेचने वाले युवक से दो युवकों ने उसका धर्म पूछा. इसके बाद एक युवक उसके साथ मारपीट लगे और दूसरा शख्स वीडियो बनाने लगा.
बांग्लादेशी कहकर युवक को पीटा
आरोपी वीडियो में कह रहे हैं कि "तेरा धर्म क्या है फिर आरोपी युवक को गाली देकर, बांग्लादेशी कहकर मारपीट करते हैं." एडिशनल डीसीपी नोर्थ रानु शर्मा ने बताया कि गाली गलौच और मारपीट के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत अंशुल दाधीच और हिम्मत सिंह निवासी जयपुर ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया गया है. नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है.
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश दिखा. राजस्थान और अन्य राज्यों के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. लोग धर्म के नाम पर सब्जी बेचने वाले को पीटने का विरोध जता रहे हैं. यूथ अगेंस्ट हेट ने लिखा है कि "बीजेपी ने ऐसे कट्टरपंथियों की भीड़ इकट्ठा की है." एक यूजर ने लिखा, "इस जहर का जिम्मेदार मीडिया सबसे ज्यादा है."