आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी जेल से हुए फरार
Sep 4, 2024, 15:14 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के सांगानेर में स्थित खुली जेल में गिनती के दौरान नहीं मिले। मालपुरा थाने में कराया गया केस दर्ज।जयपुर। राजधानी जयपुर से आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी मंगलवार को फरार हो गए। दोनों को सांगानेर स्थित खुली जेल में रखा गया था। वहां नियमति तौर पर सवेरे और शाम को रॉल कॉल यानी गणना हो रही थी।
कल गणना के दौरान दोनों ही नहीं मिले। उसके बाद सर्च की गई लेकिन उनके बारे में जानकारी नहीं मिली तो केस दर्ज कराया गया है। मालपुरा गेट पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि किशन उर्फ कृष्णा मूल रूप से झुंझुनूं जिले का रहने वाला है और कुछ समय पहले ही उसे खुली जेल में शिफ्ट किया गया था।वहीं दूसरा कैदी सिकंदर है वह भी खुली जेल में बंद था। वह भी फरार हो गया। वह मूल रूप से सीकर जिले का रहने वाला था।