Aapka Rajasthan

रजाई चुराने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार

 
रजाई चुराने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार:बाइक जब्त, मकान का ताला तोड़कर की ​थी वारदात; सामोद पुलिस की कार्रवाई चौमूएक घंटा पहले

जयपुर न्यूज़ डेस्क  पुलिस ने बुधवार को चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की गई है।सामोद थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 6 नवंबर 2023 को पीड़ित गोविंदराम शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी बावड़ी तिगरिया ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि बावड़ी तिगरिया में एक मकान है और दुकान है, जहां पर रजाई गद्दे बनाने का कारखाना है। 6 नवंबर की रात को मकान के ताले तोड़कर 15 रजाई, 5 गद्दे, एक गैस चूल्हा और गल्ले में रखे हुए 8 हजार रुपए की नगदी चोरों ने चुरा लिए थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष तकनीकी सहायता और सूचना संकलित कर इस वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना के दौरान काम में ली गई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी राम यादव (18) पुत्र हेमराज यादव और लखन यादव (18) पुत्र हेमराज यादव, निवासी खड़ोतियों की ढाणी तिगरिया सामोद को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।