Aapka Rajasthan

शपथ लेने के बाद Rajasthan के CM के साथ एक ही दिन में बैक टू बैक दो हादसे, बाल-बाल बचे

 
शपथ लेने के बाद Rajasthan के CM के साथ एक ही दिन में बैक टू बैक दो हादसे, बाल-बाल बचे 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के भरतपुर से मंगलवार देर रात बड़ी खबर आई है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ आज अचानक एक सड़क दुर्घटना घट गई। हालांकि गनीमत रही कि इसमें मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। सिक्योरिटी फ्लीट ने उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया। बड़ी बात यह है कि शर्मा के साथ आज एक ही दिन में दो जगह दुर्घटनाएं घटी हैं। इससे पहले दौसा में उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं थी, जिसके चलते चार कार्यकर्ता घायल हो गए।

दौसा में अपने हाथ से चाय बनाकर पी CM शर्मा ने

ध्यान रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजन लाल शर्मा मंगलवार को दोपहर बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र भरतपुर पहुंचे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। जयपुर से भरतपुर के इस सफर के बीच काफिला दौसा जिले में पीपलकी गांव के पास महादेव चौधरी होटल पर रुका तो यहां बेहद सादगीभरे अंदाज में स्टॉल पर सीएम ने अपने हाथों से चाय बनाई। टी स्टाल के मालिक को 500 रुपये का भुगतान करके मुख्यमंत्री भरतपुर की तरफ रवाना हुए, जिसके बाद देर शाम भरतपुर स्थित अपने घर पहुंचकर माता-पिता का आशीर्वाद लिया। यहां सीएम बनकर लौटे बेटे का मां ने तिलक लगाकर स्वागत किया।



रास्ते में साथी हुए दुर्घटना के शिकार 

इसी दौरान भजन लाल शर्मा के साथ आज एक नहीं, बल्कि दो-दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा दौसा जिले में नेशनल हाईवे नंबर 21 पर मानपुर के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से उतरकर हादसे के शिकार पार्टी कार्यकर्ताओं को देखने पहुंचे। इस हादसे में घायल हुए चार कार्यकर्ताओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इन चारों को दौसा रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी।


मथुरा में किए श्रीनाथ जी के दर्शन

उधर, भरतपुर से मुख्यमंत्री का गोवर्धन जाने का प्रोग्राम था। देर रात खबर आई कि गिरिराज जी महाराज (गोवर्धन पर्वत) के दर्शन करने जाते वक्त पूंछरी में एंटर करते ही उनकी कार अचानक सड़क से उतर गई और एक पहिया नाले में जा घुसा। गनीमत रही कि इसा हादसे में भी भजन लाल बाल-बाल बच गए। हालांकि सिक्योरिटी फ्लीट ने उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया। इसके बाद वह आगे अपनी यात्रा पर बढ़े। मथुरा के गोवर्धन में मुख्यमंत्री भजन लाल ने श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन किए। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था एकदम चाक-चौबंद रही और समर्थकों ने भरपूर स्वागत किया।