Aapka Rajasthan

RCA में घमासान! पाली संघ की मान्यता खत्म जोधपुर को जल्द भेजा जाएगा नोटिस, जानिए क्या है विवाद की वजह

 
RCA में घमासान! पाली संघ की मान्यता खत्म जोधपुर को जल्द भेजा जाएगा नोटिस, जानिए क्या है विवाद की वजह 

राजस्थान क्रिकेट संघ में गठित एडहॉक कमेटी में विवाद बढ़ता जा रहा है। आज संयोजक जयदीप बिहानी ने पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता रद्द कर दी। मान्यता रद्द करने के संबंध में पत्र जारी करते हुए उन्होंने लिखा- आरसीए ने वित्तीय अनियमितताओं और चुनावों के संबंध में कुछ जानकारी मांगी तो जिला संघ ने देने से मना कर दिया। इसके बाद बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। दरअसल एक दिन पहले ही एडहॉक कमेटी के चार सदस्यों ने संयोजक जयदीप बिहानी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनके सभी फैसले रद्द कर दिए थे।

इस बैठक में धनंजय सिंह खींवसर, धर्मवीर सिंह, हरिचंद्र सिंह और रतन सिंह मौजूद थे। अब जयदीप बिहानी ने पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही वे जल्द ही जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को भी नोटिस जारी करेंगे। यहां हाल ही में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय खींवसर चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने हैं। बिहानी का कहना है कि जब धनंजय खींवसर ने नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया तो फिर जोधपुर चुनाव कैसे लड़ लिया।

पाली एसोसिएशन के चुनाव को सही नहीं बताया
जयदीप बिहानी ने पत्र में पाली एसोसिएशन के चुनाव को सही नहीं बताया है। उन्होंने धर्मवीर सिंह पर पाली में गलत तरीके से चुनाव कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मवीर सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर लिखित शिकायत मिली है। इन्हीं बातों को आधार मानते हुए बिहानी ने आज पाली एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि 19 दिन पहले डीसीए पाली सचिव धर्मवीर सिंह को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में वित्तीय अनियमितताओं और चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था और जरूरी दस्तावेज सहित रिकॉर्ड मांगा गया था।इस पर धर्मवीर सिंह ने दो दिन पहले नोटिस का जवाब देते हुए कहा था- आरसीए संयोजक ने डीसीए पाली से 2005 से आय-व्यय का ब्योरा मांगा, जबकि डीसीए पाली में 2008 में ही पंजीकृत हुआ है। ऐसे में 2005 से मांगी गई जानकारी किस आधार पर दी जा सकती है।

इसके साथ ही जिला क्रिकेट संघ पाली, जोधपुर और बीकानेर ने भी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को लिखित में शिकायत की थी। बताया गया कि समिति के संयोजक जयदीप बिहाणी पिछले 2 महीने से नोटिस दे रहे हैं।राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की कार्यकारिणी (एडहॉक कमेटी) अब दो धड़ों में बंट गई है। 6 सदस्यीय इस कमेटी में एक तरफ संयोजक के साथ एक अन्य सदस्य है, जबकि दूसरी तरफ चार अन्य सदस्य हैं।