Aapka Rajasthan

Jaipur में 7 से 15 नवंबर तक तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज करेंगे कथा का वाचन

 
Jaipur में 7 से 15 नवंबर तक तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज करेंगे कथा का वाचन

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर   के विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 नवंबर से 15 नवंबर तक भक्ति और आस्था की सरिता बहेगी। शहरवासियों को पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज से श्री राम कथा सुनने का मौका मिलेगा। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हाेंगे। कथा को भव्य बनाने की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति शहर के सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित कर रही है।

इसी कड़ी में आयोजन समिति की ओर से उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कथा के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस नव दिवसीय रामकथा का आयोजन श्रीबालाजी गौशाला संस्थान, सालासर और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति की ओर से हो रहा है।पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा, लघु उद्योग भारती सरना डूंगर ईकाई अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, राजेश पोद्दार, विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट अनिल संत, विकास पोद्दार ,दीपक गर्ग, सचिन रावत, बनवारी खटोड, टिंकू राठौड, हरिओम जन सेवा समिति अध्यक्ष पंकज गोयल उपस्थित रहे।