Aapka Rajasthan

Jodhpur पंजाब से गुजरात तस्करी की जा रही थी शराब, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

 
Jaipur

जोधपुर न्यूज़ डेस्क जोधपुर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप को पकड़ा है। इस शराब को तस्कर गुजरात में सप्लाई करने वाले थे। इससे पहले ही जोधपुर की साइबर सैल टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि इस शराब को गुजरात में सप्लाई किया जाना था।जोधपुर ग्रामीण एसपी धमेंद्रसिंह ने बताया कि साइबर सैल के एसआई करणीदान व कांस्टेबल किशोर दुकतावा ने तकनीकी आधार पर पता लगाया कि बिलाड़ा की तरफ से एक पंजाब नम्बर की ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है।टीम ने कापरडा थाने के सामने नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की जांच करने पर उसमें पंजाब निर्मित 325 कार्टन शराब के पाए गए। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए मानी जा रही है।टीम ने ट्रक ड्राइवर चुरू के राजगढ़ निवासी सुनील कुमार पुत्र सूरजभान जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सुनील ने बताया कि इस शराब को पंजाब से लाया जा रहा था और उसे अहमदाबाद में इसे सप्लाई करना था। पुलिस अब आरोपी से क्षेत्र से गुजरने वाली अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।