Rajasthan में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड, वीडियो में देखें आगामी मौसम का ताजा अपडेट
Oct 21, 2024, 10:54 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क , राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी का एहसास होने लगा है। ऐसे में मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में होने वाली बर्फबारी के चलते प्रदेश में असर देखने को मिलेगा। ऐसे में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी जोर पकड़ सकती है। फिलहाल, प्रदेश में सुबह और रात में हल्की सर्दी की महसूस होने लगी है।
माउंट आबू में पारा पहुंचा 14.4 डिग्री
साथ ही राजस्थान में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। 15 डिग्री से नीचे रात का पारा आ रहा है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा संगरिया में 18.3, डबोक में 19.7, सीकर में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया।